Adsense earning on Hindi Blogs

एडसेंस से हिन्दी ब्लॉग पर कमाई

एडसेंस से हिन्दी ब्लॉग पर कमाई. आप को पाठक और डॉलर दोनो मिल सकते हैं इससे. क्या जमाना आ गया है। डॉलर का मुकाबला प्याज से होने लगा है। वैसे भी अब एक  किलो प्याज की कीमत एक डॉलर के बराबर पहुंच रही है। अब यह प्याज की उन्नति है या डॉलर की अवनति  यह तो आप ही फैसला कीजिये। खुशी की बात है कि हमारे ब्लॉगर अब गूगल  एडसेंस की आय से घर के लिये प्याज खरीदने की बात कर रहे हैं।

Adsense earning on Hindi Blogs
Adsense earning on Hindi Blogs

रवि जी ने अपने लेखों में फीड(Feed)  के बारे में समझाया और फिर ट्रांसलिट्रेशन के बारे में भी। भोमियो का ट्रांसलिट्रेसन वाकई कमाल की चीज है तथा इस के बारे में कई चिट्ठाकार पहले भी लिख चुके हैं।

दिमाग में रखें पाठक

हिंदी ब्लॉगर  अपने ब्लॉग्स   से प्याज तो क्या प्याज का छिलका भी नहीं कमा पाते तो उसका कारण है। इस बारे में मैंने पहले भी लिखा है कि अधिकतर ब्लॉगर   केवल ब्लॉगिंग  में चल रही बहसों और ब्लॉगर्स के बारे में ही लिखते हैं। न भी लिखें तो भी दिमाग में कहीं पाठक के रूप में ब्लॉगर्स ही होते हैं। होता भी यही है कि आपने कोई नयी पोस्ट की तो एग्रिगेटरों से दो सौ – ढाई सौ पेजलोड्स हो गये और अगले दिन से घटते घटते पचास साठ रह गये फिर आपने पोस्ट लिखी तो पाठक आये और फिर खत्म। एक किलो प्याज के लिये पूरा एक महीने का इंतजार।

कुछ बातों का ख़याल रखें

रवि जी के चिट्ठे की फीड के एक सौ पचास से भी अधिक ग्राहक हैं। अपने श्रीश शर्मा यानि कि ईपंडित की फीड के भी पचहतर ग्राहक हैं। मजेदार समाचार की फीड के पचास ग्राहक हैं। अब जब भी इन चिट्ठों पर कुछ भी लिखा जाता है वह यह सोच कर ही लिखा जाता है कि हम जो लिखने वाले हैं वह जिन लोगों ने इस फीड को सब्सक्राइब कर रखा है  उनके लिये यह लेख  कितने महत्व का है। हो सकता है कि वे लोग हिंदी ब्लॉग संसार के बारे में इतना न जानते हों। इनमें से अधिकतर फीड ग्राहक इन फीड्स को अपने किसी फीड रीडर पर ही पढ़ते हैं या इसे इमेल से प्राप्त करते हैं। वे इन्हे इन ब्लॉग्स पर आकर नहीं पढ़ते। एडसेंस से हिन्दी ब्लॉग पर कमाई होगी यदि आप कुछ बातों का ख़याल रखें.

ब्लॉग की फ़ीड

तो क्या इन ब्लॉगर्स का घाटा है कि पाठक तो हमारे ब्लॉग्स पर आया ही नहीं?  नहीं। इन ब्लॉगर्स ने अपने इन ग्राहकों को अपना नियमित पाठक बना लिया है। अन्यथा ये लोग एक बार इन चिट्ठों पर आये थे तो हो सकता है वापिस जा कर कभी भी न आते। जब ये लोग इन चिट्ठों पर आये तो इन्हें यहां की सामग्री अपने पढ़ने लायक लगी तो इन्होंने इन चिट्ठों का ग्राहक बनना स्वीकार किया। अब यह ग्राहक हो सकता है कि यदा कदा इन चिट्ठों पर भी आये। यदि वह पाठक इन चिट्ठों का ग्राहक न बनता तो शायद ही कभी वापिस आता। इस तरह से देखा जाये तो अपने फीड को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना घाटे का नहीं फायदे का सौदा ही हो सकता है।जब हम फीडबर्नर को अपने चिट्ठे की फीड देते हैं तो हमारे लिये फीडबर्नर ग्राहक बनाता है। मैं कितने ही चिट्ठे गूगल रीडर पर पढ़ता हूं। इसका मतलब यह हो गया कि गूगल रीडर ने या फीडबर्नर ने चिट्ठाकार के कापीराइट का हक मार लिया? कुछ लोग तो आपकी फीड को ऑफलाइन डाउनलोड करके पढ़ते हैं।

ट्रांसलिटरेशन

अब ट्रांसलिटरेशन की बात। हम लोगों ने अपने ब्लॉग्स पर भोमियो का कोड लगा रखा है। बहुत अच्छी चीज है। इसे सभी चिट्ठाकारों ने हाथों हाथ लिया। इससे हमें वे पाठक भी मिले जो अन्यथा नहीं मिलते। रवि जी ने मेरे पंजाबी चिट्ठे का भी उदाहरण दिया।

अब यदि चिट्ठाजगत हमारे लेख को रोमन में बदल कर अपने ही साइट पर दिखा रहा है तो इससे हमारे नैचरल पाठक तो कम नहीं कर रहा। वो हमारी फीड को अधिक लोगों तक पहुंचा रहा है जो कि अन्यथा न तो चिट्ठाजगत पर आते और न ही हमारे चिट्ठे पर। चिट्ठाजगत फीड्बर्नर की तरह हमारे लिये नये पाठक क्रियेट कर रहा है। अब यह नया पाठक जब यह जान लेगा कि इसी तरह की ट्रांसलिटरेशन सुविधा भोमियो के जरिये हमारे अपने चिट्ठे पर भी उपलब्ध है तो वहां भी आयेगा ही। और यदि वह पाठक देवनागरी पढ़ सकता होगा तो जरूर हमारे ही चिट्ठों पर आयेगा क्योंकि  रोमन पढ़ना सुविधाजनक नहीं होता।

रोमन एग्रिगेटर

एक बात और। हमारे देश में जितने इंटरनेट कनेक्शन हैं उससे कई कई गुणा ज्यादा ऐसे मोबाइल फोन हैं जिन पर इंटेरनेट चलता है। मोबाइल की शक्ति को गूगल भी पहचान रहा है। अधिकतर मोबाइल फोन्स पर देवनागरी नहीं पढ़ी जा सकती। हालांकि मेरे नये मोबाइल में देवनागरी पढ़ी जा सकती है मगर उन करोड़ों माबाइल धारकों के बारें सोचिये जिनके मोबाइल पर देवानागरी नहीं पढ़ी जा सकती। ये करोड़ों मोबाइल धारक बड़े शहरों में शाम को जब बस या ट्रेन से घर जाते हैं तो अपने मोबाइल पर ही रास्ते का लंबा समय बिताते हैं। उसी तरह छोटे शहरों में भी शाम को लोग घर आते हैं और बिजली न होने पर मोबाइल पर ही समय बिताते हैं। रोमन एग्रिगेटर इन लोगों को भी अपनी और खींच सकता है। चिट्ठाजगत इससे भी एक कदम आगे जा कर आपके चिट्ठे के लिये रोमन फीड भी बना सकता है। अब सोचिये उन करोड़ों  गैर हिंदी भाषियों के बारे में जो कि हिंदी को समझते हैं पर पढ़ नहीं सकते अब वे भी हमारे चिट्ठों की फीड के ग्राहक बन सकेंगे।

कमाई का समय

मैं तो यही सुझाव दूंगा कि अपनी फीड को बंद करने के बजाये अधिक से अधिक फीड ग्राहक बनायें और अपने पाठकों की संख्या में वृद्धि  करने की कोशिश करें। ब्लॉगर आपको फीड में विज्ञापन डालने की सुविधा भी देता है और यकीन मानिये सप्ताह में एक दो प्याज इससे भी मिलते हैं। हिंदी चिट्ठों और पाठकों की संख्या में यदि इसी तरह वृद्धि होती रही तो जल्द ही आपको प्याज के साथ खाने को मुर्गा और पीने को विस्की भी मिलेगी। साल 2014 के दिसम्बर महीने से गूगल ने हिंदी ब्लोग्स के लिए एडसेंस की अनुमती  दे दी है. Adsense earning on Hindi Blogs एडसेंस से हिन्दी ब्लॉग पर कमाईका अब समय आ चुका है.


Comments

5 responses to “एडसेंस से हिन्दी ब्लॉग पर कमाई”

  1. अनूप शुक्ल Avatar
    अनूप शुक्ल

    बड़ा अच्छा लेख लिखा है। हमको पाठक भी चाहिये और प्याज भी। चिट्ठाजगत के बारे में अच्छी जानकारी दी।

  2. श्रीश शर्मा Avatar
    श्रीश शर्मा

    आपसे सहमत हूँ जगदीश जी। पूरी फीड उपलब्ध कराने से नियमित पाठक बढ़ते हैं, दूसरे शब्दों में कहूँ तो यह एक बार आए पाठक को दोबारा भी चिट्ठे पर लाता है। फीड पाठकों को हमारे चिट्ठे से जोड़ती है। रोमन में लिप्यंतरण वाली सुविधा भी निश्चित रुप से फायदा ही पहुँचाएगी।

  3. अजित वडनेरकर Avatar
    अजित वडनेरकर

    बहुत बढ़िया लेख लिखा जगदीशजी । पिछले कुछ दिनों से चिट्ठाजगत के रोमन वर्जन को लेकर चल रही बहस के क्रम में एक जानकारीपूर्ण आलेख। अब आपके चिट्ठे पर जल्दी-जल्दी आकर ज्ञानार्जन करना होगा।

  4. न कोई कोड न स्क्रिप्ट, क्लिक करें और लिपि बदल जायेगी « हिंदी टूलबार - पिटारा Avatar
    न कोई कोड न स्क्रिप्ट, क्लिक करें और लिपि बदल जायेगी « हिंदी टूलबार – पिटारा

    […] आप को पाठक और डॉलर दोनो मिल सकते हैं इस… […]

  5. aspundir Avatar
    aspundir

    i does not see page properly. here is seeing Boxes yet browser encoding UTF-8.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *