पाकिस्तान के हीरो

पाकिस्तान के हीरो

पाकिस्तान के हीरो कौन हैं और उनका भारत के हीरो क्या कोई मुकाबला भी है या नहीं? पढ़िए  आईना हिंदी ब्लॉग Aaina Hindi Blog पर हिंदी में. यश साहब ने अपनी फ़िल्म वीरजारा में एक गीत रखा साहब “जैसा देश है तेरा वैसा देश है मेरा” अब अपना भारत जैसा भी है पाकिस्तान जैसा तो कतई नहीं है। पिछले दिनों हमारे चिट्ठा जगत में जम कर भारत की तुलना अमेरिका से की गई।
बहुत लोगों की भुजाएं फड़कीं साहब। हमें तो इस बात से ही खुशी मिली कि चलो अब हमारी तुलना अमेरिका जैसे देशॊ से होने लगी है। बहुत लोगों को इस तुलना पर भी आपत्ती होने लगी। मगर जब भारत की तुलना पाकिस्तान से की गई, तुलना क्या भारत को पाकिस्तान जैसा बताया गया तो किसी ने आपत्ती नहीं की।

पाकिस्तान के हीरो

आप बताइये क्या आजाद भारत का कोई भी लीडर विदेशॊं में भाग कर छुपा है? इमेरजेंसी में भी? चाहे जैसे भी हों, यह तो हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि हमारे लीडर दुम दबा कर भागने के बजाये यहीं मरना ज्यादा पसंद करेंगे|

 

आज मैंने सुना कि पाकिस्तान में एक टीवी कार्यक्रम के बिलबोर्ड पर अमिताभ बच्चन के पीछे पाकिस्तानी झंडा देख वहां के हुक्मरानों ने आपत्ती कर दी कि हमारे झंडे के आगे छापने के लिये हमारे अपने हीरो बहुत हैं और सुना है कि इन बोर्डों को अब हटाया जा रहा है। हटाईये, हटाईये।

यूं तो कला या कलाकार कभी सीमाओं में नहीं बंध सकते और अपने चाहने वालों का आदर करते हैं, चाहे वो किसी भी देश के हों मगर शायद पाकिस्तानी झंडे के साथ फोटो खिंचवाना या छपवाना अमिताभ की अपनी प्राथमिकताओं मॆं भी न हो।


Comments

8 responses to “पाकिस्तान के हीरो”

  1. राम चन्द्र मिश्र Avatar
    राम चन्द्र मिश्र

    “जैसा देश है तेरा वैसा देश है मेरा”
    जगदीश जी, उपर्युक्त गीत का भाव आप को समझ नही आया या कि आप समझना नहीं चाहते?

  2. अतुल Avatar
    अतुल

    मिश्र जी
    मेरी समझ में गीत का भावार्थ मोहिंदर अमरनाथ एक बार जावेद मियाँदाद को सुना चुके हैं, यह जावेद ने अपनी किताब में कबूल भी किया है। जावेद स्लेजिंग करते करते भअरत के खिलाफ कुछ कह बैठै। मोंहिदर ने तुरँत पलटकर कहा “देखो जावेद, तुम्हें मेरे खिलाफ कुछ कहना हो तो चलेगा, लेकिन मेरे देश की बुराई मैं नही सुन सकता।” तब जावेद को अहसास हुआ कि मोंहिदर या अन्य कोई भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान को भलाबुरा नही कह रहा था। यही इस गीत का भावार्थ है कि ” मेरे पड़ोसी, जैसे तुझे अपना देश प्यारा है वैसे ही मुझै अपना।”

  3. राम चन्द्र मिश्र Avatar
    राम चन्द्र मिश्र

    अतुल जी, आपने बिलकुल सही कहा।
    यही इस गीत का भाव है, न कि तुलनात्मक।

  4. Pankaj Bengani Avatar
    Pankaj Bengani

    देखिए… पाकिस्तान की जगह भारत होता तो वह भी तिरंगे के आगे किसी पाकिस्तानी कलाकार (कोई है भी क्या) को सहन नही करता

  5. जगदीश भाटिया Avatar
    जगदीश भाटिया

    जी हां मिश्र जी, मैंने जानबूझ कर गीत के शाब्दिक अर्थों को लिया है।
    और पंकज जी मैंने बिलबोर्ड को हटाये जाने पर कोई आपत्ती नहीं की है।

    अगर आप पोस्ट के शीर्षक को देखें तो समझ जायेंगे कि मैं व्यंग कर रहा था उनकी इस बात पर कि झंडे के साथ छापने के लिये हमारे अपने हीरो बहुत हैं।
    अरे हमारे तो गोविंदा भी उनके किसी अपने हीरॊ से ज्यादा लोकप्रिय होंगे पाकिस्तान में, फिर अमिताभ तो सच के भी हीरो है हमारे, लोग पूजते भी हैं उनको ।

    कोई भी समाज, धर्म या देश अपने आदर्श पुरुषों से हमेशा प्रभावित होता है।
    कौन हैं पाकिस्तान के हीरो?
    एक राष्ट्रपति जो एक जनता द्वारा चुने हुये प्रधानमंत्री को जबरन हटा राष्ट्रपति बन गया?
    एक प्रधानमंत्री जो अपनी जान बचाने के लिये रातों रात पतली गली से निकल गया अपने वोटरों को अपने हालात पर छोड़ कर?

    वो लोग जिन्हें छुपा रखा है अपनी पश्चिमी सीमा पर?

    एक परमाणू वैज्ञनिक जिसे सब स्मगलर के रूप में जानते हैं?

    अरे पहले उन्हे अपने हीरो गढ़ तो लेने दीजिये, फिर बात करेंगे।

  6. जगदीश भाटिय Avatar
    जगदीश भाटिय

    ताजा समाचारों के अनुसार पोस्टरों से झंडा हट गया है, अमिताभ कायम हैं।

  7. हाँ झन्डा तो हट गया है लेकिन अमिताभ वहाँ के बिलबोर्ड्स पर बरकरार है, लेकिन सबसे मजेदार बात ये है कि इस कम्पनी ने ना तो अमिताभ को इस बिलबोर्ड के लिए कान्ट्रेक्ट किया और ना ही कान्टेक्ट किया। मतलब मुफ़्त का चन्दन घिस रघुनन्दन वाला मामला है। अमित जी, ठोक दो एक केस, कुछ तो मिलेगा ही, आपके पास टाइम ना हो तो अमर सिंह तो है ही ना।

  8. संजय बेंगाणी Avatar
    संजय बेंगाणी

    कमाल हैं! क्या बच्चन एक राष्ट्रध्वज से ज्यादा लोकप्रिय हो गये हैं? धन्य हैं वो देश.
    हमारे यहाँ तो बखेड़ा खड़ा हो जाता.
    काहे केस वेस करवाते हो भाई, पता तो चला वहाँ के झंडे की किमंत क्या हैं.
    जय-हिन्द ;)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *